मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को प्लास्टिक मुक्त उत्तराखण्ड को प्रभावी बनाने के लिए नई कार्ययोजना तैयार करने के दिए निर्देश।

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नई दिल्ली स्थित उत्तराखण्ड सदन से अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने राज्य में प्लास्टिक मुक्त उत्तराखण्ड, स्वच्छता और फिट इंडिया मूवमेंट को प्रभावी बनाने के लिए एक नई कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त उत्तराखण्ड अभियान को व्यापक रूप से चलाया जाए और इसमें स्कूलों, कॉलेजों, गैर सरकारी संस्थानों तथा व्यापारिक संगठनों को भी जोड़ा जाए। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड का पर्यावरण और जैव विविधता संरक्षित रखना सभी की जिम्मेदारी है।

स्वच्छता को लेकर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राज्य के धार्मिक और पर्यटक स्थलों पर प्लास्टिक बोतल पर क्यूआर कोड सिस्टम लागू किया जाए, जैसा कि केदारनाथ में किया गया है। इसके साथ ही कूड़ा प्रबंधन और सफाई व्यवस्था में सुधार की आवश्यकता को रेखांकित किया गया।

फिट इंडिया मूवमेंट को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री ने शैक्षिक संस्थानों में योग और व्यायाम की गतिविधियों को अनिवार्य बनाने की योजना तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही, ग्राम पंचायत स्तर पर ओपन जिम स्थापित करने की योजना पर जोर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया कि वे राज्यभर में स्वास्थ्य परीक्षण और जागरूकता शिविरों का आयोजन करें और लोगों को संतुलित आहार की आदतें विकसित करने के लिए प्रेरित करें।

#PlasticFreeUttarakhand #CleanlinessCampaign #FitIndiaMovement #EcoFriendlyUttarakhand #SustainableTourism #HealthAwareness #CleanIndia #EnvironmentalProtection #PublicParticipation #HealthyUttarakhand

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here