मुख्यमंत्री धामी ने दिए दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश, परिवहन निगम अलर्ट मोड पर…

0
9

देहरादून – राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में ग्रैप-4 (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) पॉलिसी लागू होने के कारण वाहनों के प्रवेश में आ रही दिक्कतों को देखते हुए उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड परिवहन निगम को सार्वजनिक परिवहन सेवाएं सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने बसों का फेरा बढ़ाया और नई खरीदी गई बीएस-6 मॉडल की 130 डीजल बसों को दिल्ली मार्ग पर चलाने का निर्णय लिया। इसके अलावा, निगम ने 185 सीएनजी बसों को भी दिल्ली मार्ग पर संचालित किया है और बीएस-6 वॉल्वो बसों के फेरे बढ़ाने के साथ ही रीशेड्यूलिंग भी किया है।

अपर सचिव परिवहन नरेंद्र कुमार जोशी ने बताया कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम ने दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पा रही बसों के लिए मोहननगर व कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश) तक अतिरिक्त सेवाएं प्रदान करने का निर्णय लिया है। दिल्ली सड़क परिवहन से समन्वय कर डीटीसी की बसों का भी प्रयोग किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि यात्रियों की संख्या में कमी के बावजूद, उत्तराखण्ड परिवहन निगम का लक्ष्य है कि एक भी यात्री को दिल्ली जाने में कोई कठिनाई न हो। सभी डिपो और अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा गया है, ताकि यात्रियों की आवागमन की स्थिति सामान्य बनी रहे।

#DelhiTraffic #UttarakhandTransport #PublicTransport #Grap4 #CNGBuses #BS6Volvo #TransportServices #DelhiBound #TravelSafety #UttarakhandGovernment

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here