देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पौड़ी में हुई बस दुर्घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया। उन्होंने चार यात्रियों के निधन पर शोक जताते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मुख्यमंत्री ने अपने ट्वीट में कहा, “स्थानीय प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य तेजी से जारी है। दुर्घटना में घायल यात्रियों का नजदीकी जिला चिकित्सालय में उपचार कराया जा रहा है।”
उन्होंने बाबा केदारनाथ से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना भी की। मुख्यमंत्री ने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग को सभी आवश्यक मदद प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
#Pauribusaccident, #ChiefMinistertweet, #Condolences, #Reliefandrescueoperations, #Injuredpassengerstreatment