मुख्यमंत्री धामी ने ऐतिहासिक बजट पर वित्त मंत्री को दी बधाई, कहा – राज्य की विकास यात्रा को देगा नई दिशा…

देहरादून – मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में बजट पेश होने के बाद मीडिया से औपचारिक वार्ता करते हुए उत्तराखण्ड के रजत जयंती वर्ष में ऐतिहासिक बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री और पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह बजट राज्य सरकार की प्राथमिकताओं और संकल्पों को प्रस्तुत करता है, जो भविष्य की योजनाओं की दिशा तय करेगा।

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष का बजट एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का है, जो पिछले साल के बजट से 13 प्रतिशत अधिक है। यह राज्य निर्माण के रजत जयंती वर्ष में बजट का आकार है, जो उत्तराखंड के पहले बजट से 24 गुना अधिक है। यह बजट इकोलॉजी, इकोनोमी, इनोवेशन, इनक्लूसिव और सस्टेनेबल डेवलपमेंट के साथ-साथ टेक्नोलॉजी और एकाउंटेबिलिटी को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, प्रवासी उत्तराखंड परिषद का गठन, स्मार्ट सिटी में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन, खेल विश्वविद्यालय की स्थापना, और पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए रिवॉल्विंग फंड जैसी कई नई पहलें इसमें शामिल की गई हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यह बजट “नमो” (नवाचार, आत्मनिर्भर उत्तराखंड, महान विरासत और ओजस्वी मानव संसाधन) की थीम पर आधारित है। इसमें राज्य के समावेशी और समग्र विकास के लिए “ज्ञान” (गरीब कल्याण, युवा कल्याण, अन्नदाता और नारी कल्याण) को प्राथमिकता दी गई है। साथ ही, वित्तीय प्रबंधन को भी विशेष महत्व दिया गया है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार अपने संसाधनों से आय बढ़ाने का प्रयास करेगी, और बजट में शिक्षा, ग्रामीण विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, चिकित्सा, उद्योग जैसे क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है।

मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास” के सिद्धांत पर आधारित है। प्रधानमंत्री ने बाबा केदार के धाम से कहा था कि यह दशक उत्तराखंड का दशक होगा। इस संकल्प को ध्यान में रखते हुए, यह बजट राज्य के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उन्होंने कहा कि यह बजट उत्तराखंड को आदर्श राज्य बनाने और देश के अग्रणी राज्यों में लाने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा।

#UttarakhandBudget #HistoricBudget #GrowthAndDevelopment #SustainableDevelopment #Innovation #InclusiveGrowth #UttarakhandInFocus #FinancialManagement #TechInBudget #Uttarakhand #EmpoweringWomen #EmpoweringYouth #InfrastructureDevelopment #HealthAndEducation #SmartCity #RivertFrontDevelopment #UttarakhandProgress

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here