मुख्यमंत्री शेवेनिंग छात्रवृत्ति योजना: चयनित छात्रों को यूनाइटेड किंगडम के विश्वविद्यालय में मिलेगा पढने का मौका।

0
39

देहरादून – राज्य अधीन विश्वविद्यालय परिसरों एवं शासकीय महाविद्यालयों के छात्रों के लिए एक बड़ी खबर है। मुख्यमंत्री शेवेनिंग छात्रवृत्ति योजना के तहत, चयनित छात्रों को यूनाइटेड किंगडम के किसी भी विश्वविद्यालय में अध्ययन के लिए 68 लाख रुपये की छात्रवृत्ति मिलेगी।

इस योजना पर बुधवार को राज्य सरकार और फॉरेन कॉमनवेल्थ एंड डेवलपमेंट ऑफिस (FCDO), ब्रिटिश हाई कमिशन के बीच हुए समझौते को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी। 14 अगस्त 2024 को छात्रवृत्ति योजना के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए थे। यह शेवेनिंग छात्रवृत्ति योजना यूके सरकार की वैश्विक छात्रवृत्ति योजना है।

एक वर्ष के मास्टर कोर्स के लिए अवसर

छात्रों को यूनाइटेड किंगडम के किसी भी विश्वविद्यालय में अध्ययन करने के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त होगी। इस योजना के तहत, राज्य के विश्वविद्यालय परिसरों एवं शासकीय महाविद्यालयों के अधिकतम पांच आवेदकों को एक वर्ष के लिए मास्टर कोर्स के अध्ययन का अवसर मिलेगा। यह योजना तीन शैक्षणिक सत्रों 2025-26, 2026-27, और 2027-28 के लिए लागू होगी।

छात्रवृत्ति का विवरण

इस योजना के तहत प्रत्येक चयनित आवेदक पर उत्तराखंड सरकार 22 लाख रुपये का खर्च उठाएगी। पांच छात्रों के लिए राज्य सरकार कुल 110 लाख रुपये खर्च करेगी। वहीं, FCDO प्रत्येक आवेदक पर लगभग 42 से 46 लाख रुपये का खर्च उठाएगा।

#CheveningScholarshipScheme #Uttarakhand #Students #UK #Universities #HigherEducation #FinancialAid #MasterCourse #FCDO #Agreement #Global #Scholarship #Academic #Sessions

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here