CHC चौखुटिया अब बदलेगा 50 बेड के SDH में, सीएम धामी ने की घोषणा

चौखुटिया में लंबे आंदोलन के बाद अब सीएम धामी ने बड़ी घोषणा की है। चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को जन भावना के अनुरूप सुनिश्चित करने के लिए सीएम धामी ने स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए हैं। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने 30 बेड के सीएचसी को 50 बेड के एसडीएच में बदलने की घोषणा की है।

CHC चौखुटिया अब बदलेगा 50 बेड के SDH में

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को जन भावना के अनुरूप सुनिश्चित करने के लिए बड़ी घोषणा की है। अब चौखुटिया का 30 बेड का सीएचसी को अपग्रेड कर 50 बेडेड एसडीएच में बदला जाएगा। सीएम धामी ने कहा कि सरकार जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए उच्च कोटि की स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

अस्पताल में सात चिकित्सक दे रहें हैं सेवाएं 

चौखुटिया में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने जानकारी दी है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में वर्तमान में 30 बेड का अस्पताल संचालित है। चिकित्सालय में प्रतिदिन 150 से 200 की ओपीडी रहती है। इसके साथ ही हर महीने 30 से 35 गर्भवती महिलाओं के प्रसव महिला चिकित्साधिकारी द्वारा कराए जा रहे हैं। वर्तमान में चिकित्सालय में सात चिकित्सक कार्यरत हैं। जिसमें तीन महिला और चार पुरूष चिकित्सक हैं, जिसमें डेन्टल चिकित्सक भी शामिल है।

चौखुटिया में विशेषज्ञ डॉक्टरों की हुई तैनाती 

महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य ने बताया कि अतिरिक्त विशेषज्ञ सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सप्ताह में तीन दिन विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल जिसमें फिजिशियन, स्त्री रोग विशेषज्ञ एवं बाल रोग विशेषज्ञ शामिल हैं को जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा और उप जिला चिकित्सालय रानीखेत से भेज दिया गया है। जो कि निरन्तर अपनी सेवाएं सीएचसी चौखुटिया में दे रहे हैं। इसके साथ ही चिकित्सालय में सभी सुविधाएं जैसे एक्स-रे, अल्ट्रासाउन्ड, डेन्टल चियर और 108 ऐम्बुलेन्स की सुविधा उपलब्ध है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here