देहरादून : चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए राहत भरी खबर है। यात्रा के लिए आवश्यक ग्रीन कार्ड बनाने की प्रक्रिया आज, शुक्रवार से शुरू हो जाएगी। परिवहन विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। एआरटीओ प्रशासन रावत सिंह कटारिया ने जानकारी दी कि ग्रीन कार्ड बनाने के लिए दो काउंटर स्थापित किए गए हैं, जहां सुबह 11 बजे से प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
परिवहन विभाग ने सुचारु व्यवस्था के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी है। यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रीन कार्ड जारी करने से पहले पूजा-अर्चना की जाएगी। इसके बाद ही वाहनों को ग्रीन कार्ड दिए जाएंगे, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के पवित्र धामों की यात्रा कर सकें।