नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी से चरस तस्करी का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार, वाहन सीज…

नैनीताल – भीमताल में पुलिस ने नगर पालिका की कूड़ा गाड़ी में चरस की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। भीमताल पुलिस ने वाहन चालक को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया और वाहन को सीज कर दिया।

एस.एस.पी. प्रहलाद नारायण मीणा ने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी रोकने के लिए प्रभावशाली चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसके बाद, भीमताल पुलिस टीम ने क्षेत्र में चैकिंग के दौरान नगर पालिका के कूड़ा उठाने वाले काम्पैक्टर (डम्पर) संख्या UK 04CB 5362 को रोका और उसकी चैकिंग की।

इस दौरान, डम्पर से 159 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने मौके से ही वाहन चालक 29 वर्षीय मनोज कुमार को गिरफ्तार किया। मनोज कुमार फ्रैन्ड्रस कालोनी, देवलचौण, हल्द्वानी का निवासी है। आरोपी के खिलाफ भीमताल थाने में 13/25 धारा 08/20/60 NDPS ACT के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही, तस्करी में प्रयुक्त पालिका के वाहन को भी अभियोग में शामिल कर सीज कर दिया गया है।

#Nainital #Bhimtal #CharasSmuggling #PoliceAction #NDPSAct #Haldwani #IllegalDrugs #UttarakhandNews #CrimeNews

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here