चारधाम यात्रा 2025 की आज से शुरुआत , बिना ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड नहीं मिलेगी एंट्री….

देहरादून : उत्तराखंड में बहुप्रतीक्षित चारधाम यात्रा की शुरुआत आज बुधवार से हो गई है। इस वर्ष तीर्थयात्रा में शामिल होने के लिए शासन ने कई कड़े नियम लागू किए हैं। ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड के बिना अब कोई भी वाहन इस यात्रा में भाग नहीं ले सकेगा।

🔖 यात्रा से पहले करें पंजीकरण

चारधाम यात्रा में भाग लेने के लिए सबसे पहले तीर्थयात्रियों को उत्तराखंड पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in पर पंजीकरण करना होगा। पंजीकरण के बाद ही वाहन के लिए ग्रीन कार्ड बनवाया जा सकता है।

🚗 ग्रीन कार्ड कैसे बनवाएं?

परिवहन विभाग के अनुसार, ग्रीन कार्ड बनवाने के लिए greencard.uk.gov.in पर लॉग इन करें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। इसके अलावा, किसी भी ARTO (सहायक क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय) में जाकर भी ग्रीन कार्ड प्राप्त किया जा सकता है।

नोट:
चारधाम यात्रा के नोडल अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि यात्रा की सुरक्षा और प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए यह प्रक्रिया अनिवार्य की गई है।

📋 ड्राइवरों के लिए विशेष दिशा-निर्देश

  • पर्वतीय मार्गों पर चलने के लिए ड्राइवर के पास विशेष लाइसेंस होना चाहिए।
  • अन्य राज्यों से आने वाले वाहनों के चालकों को यात्रियों की सूची, होटल या धर्मशाला का नाम व मोबाइल नंबर देना अनिवार्य है।
  • उत्तराखंड की सीमा में प्रवेश के समय टोल प्लाजा की रसीद और संबंधित एसएमएस दिखाना आवश्यक होगा।

🏨 यात्रियों के लिए अन्य जरूरी बातें

  • यात्रा में शामिल हर यात्री को बुक किए गए होटल, धर्मशाला या लॉज की जानकारी देनी होगी।
  • सभी जानकारी सत्यापित मोबाइल नंबर के माध्यम से साझा की जाएगी।

📌 महत्वपूर्ण लिंक:
🔗 उत्तराखंड पर्यटन पंजीकरण वेबसाइट
🔗 ग्रीन कार्ड पोर्टल

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here