देहरादून – दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज क्रिकेट फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है। चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के 5वें मुकाबले में आमने-सामने होंगी। दोनों टीमें अपने-अपने पहले मैचों में विभिन्न परिणामों से गुजर चुकी हैं, और इस मैच में जीत के लिए दोनों की नज़रें टिकी हुई हैं।
न्यूजीलैंड से हार के बाद पाकिस्तान को हर हाल में जीत की आवश्यकता है, जबकि भारत का लक्ष्य सेमीफाइनल की ओर अपनी राह पक्की करना है। भारत ने अपने पहले मैच में बांगलादेश को 6 विकेट से हराया था, जबकि पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा था।
हेड टू हेड रिकॉर्ड्स:
भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 135 वनडे मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें पाकिस्तान ने 73 मैच जीते हैं, जबकि भारत को 57 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच 5 मैच बेनतीजा रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में दोनों टीमें 5 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें पाकिस्तान को 3 बार जीत मिली, जबकि भारत ने 2 बार जीत हासिल की।
2017 फाइनल का बदला:
चैंपियंस ट्रॉफी के 2017 संस्करण में भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में टकराई थीं, जिसमें पाकिस्तान ने भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया था। टीम इंडिया आज उस हार का बदला लेने के लिए मैदान में उतरेगी।
आज का मुकाबला:
भारत और पाकिस्तान दोनों टीमें मजबूत हैं, और इस मैच में रोमांच का कोई कमी नहीं होगी। यह मुकाबला निश्चित रूप से एक कड़ा संघर्ष होगा, जो क्रिकेट फैंस को अंत तक उत्साहित करेगा।
#ChampionsTrophy2025 #IndiaVsPakistan #CricketMatch #DubaiStadium #PakVsInd #CricketRivalry #ICCChampionsTrophy #India #Pakistan #CricketFans #SemifinalRace