Home राज्य उत्तराखण्ड खुशखबरी, चंपावत में बनेगा नया रोडवेज स्टेशन

खुशखबरी, चंपावत में बनेगा नया रोडवेज स्टेशन

rodeविजन 2020 न्यूज:  चंपावत  के लोक निर्माण विभाग के पुराने डिवीजन परिसर में बनेगा नया रोडवेज स्टेशन। इसका शासनादेश हो गया है। विधायक हेमेश खर्कवाल ने बताया कि लोनिवि के पुराने डिवीजन कार्यालय की 23 नाली जमीन, भवन का उपयोग रोडवेज बस स्टेशन के रूप में किया जाएगा। प्रस्तावित भूमि और भवन पर लोक निर्माण विभाग की मशीनें, सामग्री, आवासीय आदि निर्मित हो, तो लोनिवि, रोडवेज आपसी तालमेल बनाएंगे। लोक निर्माण विभाग का डिवीजन कार्यालय गोरलचौड़ मैदान के पास आवासीय परिसर में पिछले माह शिफ्ट हो गया था। रोडवेज की बसें यहां राष्ट्रीय राजमार्ग पर खड़ी रहती थी। जिससे यातायात बाधित होने के साथ यात्रियों को भी फजीहत झेलनी पड़ती थी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here