विजन 2020 न्यूज: चंपावत में रविवार से मां बाराही धाम में ऐतिहासिक एवं पौराणिक 12 दिनी बग्वाल मेला शुरू हो गया है। रविवार को विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने बाराहीधाम देवीधुरा में बग्वाल मेले का शुभारंभ किया। इस मौके पर कुंजवाल ने मां बाराही धाम को बद्रीनाथ, केदारनाथ धाम की तर्ज पर विकसित करने की जरूरत बताई। कहा कि मां पूर्णागिरि धाम में आने वाले श्रद्धालुओं को चंपावत, लोहाघाट की वादियों से रूबरू कराते हुए यहां लाया जाए। इससे यहां वर्ष भर धार्मिक पर्यटन की गतिविधियां जारी रहेंगी। मेले के पहले दिन छात्र-छात्राओं ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर रंगारंग कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।