चमोली : उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में इन दिनों लगातार जंगली जानवरों के हमलों से ग्रामीण परेशान हैं। इनमें भी अधिकतर हमले भालू के हैं। भालू के हमले की एक ऐसी ही खबर चमोली जिले से आई है। जहाँ भालू ने एक ग्रामीण महिला पर आत्मघाती हमला किया। जिसके बाद महिला को एयर एम्बुलेंस की मदद से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
चमोली में भालू का महिला पर आत्मघाती हमला
चमोली जिले के पाव ग्राम पंचायत में हुई कल की घटना जिसमें रामेश्वरी देवी w/o अनिल कुमार को भालू ने बुरी तरीक़े से घायल किया। कल शाम से लेकर आज सुबह तक पूरी ग्राम पंचायत के लोग, वन विभाग की टीम और पोखरी पुलिस प्रशासन महिला की खोजबीन में जुटे रहे। जिसके बाद आज सुबह महिला जंगल में घायल अवस्था मे मिली। जहाँ से महिला को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोखरी पहुंचाया गया।

एयर एम्बुलेंस की मदद से किया गया हायर सेंटर रेफर
महिला की हालत गंभीर देख स्थानियों ने बद्रीनाथ विधायक लखपत सिंह बुटोला से संपर्क कर मामले की जानकारी दी। जिसके बाद विधायक द्वारा जिलाधिकारी चमोली की मदद से एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था कर महिला को इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया।



