चमोली: जिले के पीपलकोटी क्षेत्र में निर्माणाधीन टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना की टीवीएम साइट पर मंगलवार को शिफ्ट चेंज के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। टनल के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बड़ी संख्या में मजदूर घायल हो गए, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
टीएचडीसी जल विद्युत परियोजना: शिफ्ट चेंज के दौरान टनल में हुआ हादसा
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गया। जिलाधिकारी गौरव कुमार और पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार तुरंत जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे। उन्होंने वहां भर्ती घायलों का हाल जाना और चिकित्सकों को बेहतर उपचार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
हादसे में 70 मजदूर घायल हो गए
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, घटना के समय कुल 109 लोग मौके पर मौजूद थे। इनमें से लगभग 70 मजदूरों को चोटें आईं। जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में 70 लोगों को लाया गया, जिनमें से 66 को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया, जबकि चार मजदूरों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं, पीपलकोटी स्थित विवेकानंद चिकित्सालय में 18 मजदूरों का प्राथमिक उपचार कर उन्हें छुट्टी दे दी गई।
इसके अलावा, करीब 21 लोग ऐसे रहे जिन्हें किसी प्रकार की चोट नहीं आई और वे घटना स्थल से ही सुरक्षित अपने घर लौट गए। राहत की बात यह है कि सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। प्रशासन द्वारा घटना के कारणों की जांच की जा रही है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।




