देहरादून – राजधानी देहरादून में आगामी आठ दिसंबर से निवेशक सम्मेलन के साथ ही नौ दिसंबर को भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड भी है। दोनों महत्वपूर्ण कार्यक्रम एक साथ होने के कारण सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के लिए चुनौती बनी हुई है। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए पुलिस लगातार आईएमए प्रशासन और एसपीजी के साथ बैठक कर रही है।

पुलिस संदिग्धों की पहचान के लिए लगातार आसपास सत्यापन और चेकिंग अभियान चला रही है। पुलिस के उच्चाधिकारियों ने आईएमए प्रशासन और एसपीजी के अधिकारियों के साथ कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मंथन किया। दोनों कार्यक्रम सुरक्षा के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हैं। आईएमएम में पासिंग आउट परेड के दौरान हमेशा आतंकी खतरा बना रहता है इसलिए यहां की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करना भी पुलिस के लिए चुनौती भरा रहता है। एफआरआई के अंदर और बाहर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया जाएगा। जबकि, पीओपी के दौरान अंदर की सुरक्षा आईएमए के पास रहेगी जबकि बाहरी सुरक्षा जिला पुलिस के पास रहेगा।
सत्यापन और चेंकिग अभियान शुरू
दोनों कार्यक्रमों के मद्देनगर पुलिस ने सत्यापन और चेंकिग अभियान शुरू कर दिया है। मंगलवार को थानाध्यक्ष थाना वसंत विहार पुलिस ने कांवली, गोविंदगढ़, श्रीरामपुरम कॉलोनी, जीएमएस रोड, विजय पार्क आशीर्वाद एन्क्लेव, वसंत विहार में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग एवं किरायेदार का सत्यापन किया। इस दौरान 20 मकान मालिकों का चालान कर दो लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। एसएसपी ने कहा कि दोनों कार्यक्रम संपन्न होने तक चेकिंग और सत्यापन अभियान जारी रहेगा।





