जजरेड में भारी लैंडस्लाइड से चकराता-कालसी मार्ग बाधित, 400 गांवों का संपर्क टूटा l

चकराता/कालसी: उत्तराखंड के जौनसार-बावर क्षेत्र की जीवनरेखा माने जाने वाले कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर स्थित जजरेड मोड़ के पास शुक्रवार को भारी भूस्खलन हुआ। लगातार बारिश के चलते हुए इस लैंडस्लाइड ने पूरे इलाके की आवाजाही ठप कर दी है।

भूस्खलन की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि मुख्य मार्ग पूरी तरह मलबे से पट गया, और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। बताया जा रहा है कि यह मार्ग करीब 400 गांवों को मुख्य बाजार और जिला मुख्यालय से जोड़ता है, ऐसे में इस मार्ग का बंद होना स्थानीय लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन गया है।

जेसीबी मशीनें जुटीं, लेकिन बोल्डर और मलबा बनी चुनौती

लोक निर्माण विभाग (PWD) की दो जेसीबी मशीनें मौके पर भेजी गई हैं और मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है, लेकिन पहाड़ से लगातार गिर रहे बड़े-बड़े बोल्डर और गीला मलबा राहत कार्यों में बड़ी बाधा बन रहा है।

अधिकारियों के अनुसार, जब तक बारिश थमती नहीं और भूस्खलन की गति कम नहीं होती, रास्ता पूरी तरह खोलना मुश्किल नजर आ रहा है।

असर: संपर्क टूटा, ग्रामीण परेशान

इस मुख्य मार्ग के बंद होने से स्कूल, अस्पताल, बाजार और ज़रूरी सेवाओं तक पहुंच भी प्रभावित हुई है। कई ग्रामीणों को पैदल वैकल्पिक रास्तों से आवाजाही करनी पड़ रही है, वहीं रोगियों और बुजुर्गों के लिए हालात और भी चिंताजनक हैं।

प्रशासन की अपील: अनावश्यक यात्रा से बचें

प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि जब तक मार्ग पूरी तरह से साफ नहीं हो जाता, तब तक इस रूट पर यात्रा न करें। साथ ही स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here