
देहरादून – विकासनगर से बड़कोट बैंड तक 2 लेन चौड़ीकरण को मिली केंद्र की मंजूरी।
सीएम धामी ने जताया पीएम मोदी व परिवहन मंत्री गडकरी का आभार।
पीएम के नेतृत्व में राज्य में सड़क निर्माण के क्षेत्र में हो रहे है अभूतपूर्व काम: सीएम
प्रदेश में कनेक्टिविटी के बेहतर होने से राज्य में विकास की बढ़ेगी रफ्तार: सीएम धामी
लंबे समय से केंद्र में अटकी थी यह योजना।
राष्ट्रीय राजमार्ग 507 के चौड़ीकरण होने से बेहतर होगी यमनोत्री यात्रा।
दो तरफ से यमनोत्री जा सकेंगे श्रद्धालु।