हरिद्वार: हरिद्वार में प्रधानमंत्री जनमन योजना के आवास सर्वेक्षण में पात्र परिवारों को छोड़ने के मामले में बड़ा एक्शन हुआ है। मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने ग्राम पंचायत रसूलपुर मीठीबेरी के सर्वे में लापरवाही सामने आने पर संबंधित ग्राम विकास अधिकारी का एक माह का वेतन रोकने और विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने बताया कि पात्र परिवारों को किसी भी हाल में योजना के लाभ से वंचित नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किए गए ऑनलाइन सर्वे में पात्र परिवारों को छोड़ दिया गया था। शिकायत मिलने पर खंड विकास अधिकारी बहादराबाद से जांच कराई गई। जांच में पाया गया कि पात्र लोगों को योजना से बाहर रखा गया है। इसी के चलते संबंधित ग्राम विकास अधिकारी का एक माह का वेतन रोकते हुए फाइल शासन को भेजी जा रही है।