CBSE 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, 15 फरवरी से शुरू होगी परीक्षा…

नई दिल्ली – केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यह एडमिट कार्ड अब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर उपलब्ध हैं। सीबीएसई ने दोनों रेगुलर और प्राइवेट छात्रों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए हैं। रेगुलर छात्रों को अपने संबंधित स्कूलों से एडमिट कार्ड मिलेगा, जबकि प्राइवेट छात्रों को इसे डाउनलोड करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का उपयोग करना होगा।

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025: महत्वपूर्ण तिथियां सीबीएसई की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च तक चलेंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक होंगी। दोनों परीक्षाएं एकल पाली में सुबह 10:30 बजे से शुरू होंगी।

इस साल करीब 44 लाख छात्रों ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है, जिसमें देश-विदेश के लगभग 8,000 स्कूलों के छात्र शामिल हैं।

परीक्षा की निगरानी: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 को सीसीटीवी निगरानी में लिया जाएगा। इसके अलावा, बोर्ड ने छात्रों के लिए सब्जेक्ट स्पेसिफिक गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनमें विषय कोड, परीक्षा का प्रारूप, अंक वितरण, और आंसर शीट के फॉर्मेट की जानकारी शामिल है।

#CBSE2025 #AdmitCardReleased #CBSEBoardExams #Class10th #Class12th #CBSEExams #CCTVMonitoring #CBSEGuidelines #BoardExams2025

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here