पेपर लीक मामले में CBI ने दर्ज किया मुकदमा, खालिद सहित 4 लोगों को बनाया आरोपी

MUKDMA DARJ

यूकेएसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में सीबीआई ने खालिद समेत चार लोगों को आरोपी बनाया है। चारों के खिलाफ देहरादून एसीबी शाखा में नकल विरोधी कानून के तहत केस दर्ज किया गया है।

पेपर लीक मामले में CBI ने दर्ज किया मुकदमा

पेपर लीक मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जिसमें खालिद, सुमन, साबिया और हीना को आरोपी बनाया गया। इस मामले की जांच असिस्टेंट सुप्रिटेंडेंट राजीव चंदोला को सौंपी गई है। बता दें कि इस मामले को लेकर जमकर बवाल हुआ था।

21 सितंबर को हुई थी स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा

बता दें कि इसी साल 21 सितंबर को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा के दिन ही हरिद्वार के एक सेंटर से पेपर लीक होने की बात सामने आई थी। जिसके बाद युवा सड़कों पर उतर आए थे। 21 सितंबर की रात से ही युवाओं ने परेड ग्राउंड के पास धरना शुरू कर दिया था।
कई दौर की वार्ता युवाओं से हुई लेकिन कई दिनों तक कोई बात नहीं बनी। इसी बीच पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर जांच  शुरू कर दी थी। लेकिन युवा सीबीआी जांच की मांग पर अड़े थे। जिसके बाद सीएम धामी ने युवाओं के बीच पहुंचकर खुद सीबीआई जांच की संस्तुति की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here