सावधान : सोशल मीडिया व न्यूज़ चैनलों पर चली ये खबर.. तो बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं आप.. आदेश जारी

देहरादून – उत्तराखंड शासन से आज की बड़ी खबर अब महिलाओं व बच्चों से संबंधित आपराधिक मामलों में अगर मैं ओर आप किसी की निजता का हनन कर रहे हैं तो आप पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

उत्तराखंड शासन ने आज एक पत्र जारी कर सभी जिलों के डीएम व एसपी को निर्देशित किया गया है। जिसमें कहा गया है कि महिलाओं ओर बच्चों के आपराधिक मामलों में निजता का ध्यान रखा जाए और किसी भी सोशल मीडिया न्यूज़ चैनल पर बच्चों व महिलाओं की पहचान को गोपनीयता का ध्यान रखा जाए। अगर महिला व बच्चों की निजता का हनन होता है तो उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाए।

उत्तराखंड शासन का पत्र

आपको बताते हैं कि लगातार प्रदेश में महिलाओं व बच्चों के अपराध की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। और कुछ समय से देखा जा रहा है कि नाबालिक बच्चों से संबंधित आपराधिक मामलों में भी बढ़ोतरी हो रही है.. लेकिन जिस तरीके से कई प्लेटफार्म पर महिलाएं वह बच्चों की निजता का हनन होने का प्रकरण भी सामने आया है। जिसको लेकर महिला एवं बाल आयोग ने अब सभी डीएम और एसपी को निर्देशित किया है कि इस तरह की खबरों पर रोक लगाई जाए और इन मामलों पर ध्यान दिया जाए साथ ही सोशल मीडिया पर किसी की निजता का हनन न हो इसका विशेष कर ध्यान रखा जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here