देहरादून – देहरादून में सचिव के फर्जी हस्ताक्षर मामले में कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय विभागीय जांच समिति गठित की गई है।
सपना (जांच समिति) द्वारा निर्देशित किया गया है कि एक सप्ताह में जांच पूरी की जाए। इस मामले में पूर्व में हुए तबादलों की भी जांच की जाएगी।
बताया गया है कि सचिव के फर्जी हस्ताक्षर के जरिए चार अभियंताओं के तबादले किए गए थे। सचिव के निर्देश पर एचओडी सुभाष चंद्र पांडे ने जांच बैठाई है।
#Dehradun #FakeSignatureCase #Secretary #Investigation #DepartmentalInquiry #HOD #Transfers #DehradunNews #UttarakhandNews