बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बिरही के पास अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर लटकी कार, पत्नी को निकाला सुरक्षित, पति लापता।

चमोली – मोली बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बिराही के पास देर रात्रि करीब दो बजे एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से बाहर जा गिरी। मिली जानकारी के अनुसार दोनों पति-पत्नी बद्रीनाथ धाम की दर्शन कर वापस महाराष्ट्र लोट रहे थे।

वही बिरही के पास उनकी गाड़ी सड़क से बाहर निकल गई और चालक अनूप के गाड़ी का दरवाजा खुलने से चालक अनूप अलकनंदा नदी में जा गिरा और उसकी पत्नी तृप्ति गाड़ी में ही थी। जिसकी सूचना मिलने पर चमोली पुलिस व पीपाकोटी पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया गया। चालक की पत्नी तृप्ति को गाड़ी से निकाला गया और वाहन चालक अनूप का अभी तक कोई पता नही चल पाया है। चमोली पुलिस और पएसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here