विकासनगर/देहरादून – देहरादून जिले के सहिया क्वानू मोटर मार्ग पर तारली खड्ड में एक कार अनियंत्रित होकर करीब 50 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दुर्घटना के बाद कार सड़क से नीचे खाई में गिर गई। इसके बाद, आसपास के लोगों और पुलिस को घटना की सूचना दी गई। जैसे ही सूचना मिली, स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल व्यक्ति को खाई से बाहर निकाला। फिर घायल को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) सहिया लाया गया।
सीएचसी सहिया में तैनात डॉक्टर संदीप कुमार ने घायल का प्राथमिक उपचार किया। उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। घायल की पहचान जयपाल सिंह (49 वर्ष), निवासी कुरौली के रूप में हुई है।
डॉक्टर ने बताया कि जयपाल सिंह की स्थिति गंभीर है, और उसे उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा गया है।
#DehradunNews #SahiyaMotorRoute #CarAccident #JaipalSingh #SeriousInjury #RoadAccident #HealthCenterReferral #UttarakhandNews #VikasNagarAccident