
उत्तरकाशी में शादी में शामिल होकर वापस लौट रहे मेहमानों की कार हादसे का शिकार हो गई। धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर खड़ाखाल के पास कार खाई में गिर गई। इस हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई।
उत्तरकाशी में शादी से लौट रही कार खाई में गिरी
उत्तरकाशी में शादी से लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर खड़ाखाल के पास कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और राजस्व विभाग की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाकर शव बरामद किया। इसके साथ ही पांच घायल लोगों को खाई से बाहर निकालकर सीएचसी चिन्यालीसौड़ पहुंचाया।.
हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत
धरासू थानाध्यक्ष मनोज असवाल हादसे के बारे में बताया कि बुधवार शाम को धरासू-जोगत मोटर मार्ग पर खड़ाखाल के पास एक कार अनियंत्रित होक खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया।
उन्होंने बताया कि हादसे में महिला ममता देवी पत्नी विनोद सिंह उम्र 40 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि विनय सिंह, मोहन सिंह, प्यार सिंह, सुरेंद्र सिंह, राजेश सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।





