विधायक निधि के उपयोग में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा और गणेश जोशी सक्रिय, डॉ. धन सिंह रावत और प्रेमचंद अग्रवाल पीछे…

देहरादून – देहरादून: 2022-23 से लेकर दिसंबर 2024 तक प्रदेश के 70 विधायकों को विधायक विकास निधि के रूप में 964 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे, जिनमें से 589.21 करोड़ रुपये का खर्च हुआ। यह आंकड़ा सूचना के अधिकार (RTI) के तहत सामने आया है, जिसके अनुसार विधायक निधि के उपयोग की दर 61 प्रतिशत रही।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मंत्रियों के प्रदर्शन की बात करें तो कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, जिन्होंने सितारगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक होते हुए 85 प्रतिशत निधि खर्च की है, सबसे आगे हैं। उनके बाद मसूरी के विधायक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने 72 प्रतिशत, सोमेश्वर की विधायक रेखा आर्य ने 64 प्रतिशत, नरेंद्र नगर के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने 57 प्रतिशत, और चौबट्टाखाल के विधायक सतपाल महाराज ने 56 प्रतिशत निधि खर्च की है।

हालांकि, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 29 प्रतिशत और कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 33 प्रतिशत निधि का उपयोग किया है, जिन्हें निधि के अधिकतम इस्तेमाल के लिए और अधिक सक्रियता दिखानी पड़ेगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 53 प्रतिशत विधायक निधि खर्च की है।

विधायक निधि खर्च में सबसे ज्यादा और सबसे कम खर्च करने वाले विधायक
विधायकों में सबसे अधिक निधि खर्च करने वाले प्रदीप बतरा (रूड़की), जिन्होंने 90 प्रतिशत निधि का उपयोग किया है, सबसे आगे हैं। उनके बाद गदरपुर के विधायक अरविंद पांडेय (87 प्रतिशत) और ज्वालापुर के विधायक रवि बहादुर (85 प्रतिशत) का नाम आता है।

वहीं, सबसे कम निधि खर्च करने वालों में टिहरी के विधायक किशोर उपाध्याय (15 प्रतिशत) हैं। उनके अलावा लालकुआं के विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट (34 प्रतिशत) और लोहाघाट के विधायक खुशाल सिंह (34 प्रतिशत) भी पीछे हैं।

मुख्य आंकड़े:

  • कैबिनेट मंत्री निधि खर्च:
    • सौरभ बहुगुणा (सितारगंज) – 85%
    • गणेश जोशी (मसूरी) – 72%
    • रेखा आर्य (सोमेश्वर) – 64%
    • सुबोध उनियाल (नरेंद्र नगर) – 57%
    • सतपाल महाराज (चौबट्टाखाल) – 56%
    • प्रेमचंद अग्रवाल (ऋषिकेश) – 33%
    • डॉ. धन सिंह रावत (श्रीनगर) – 29%
  • निधि खर्च करने में सबसे आगे विधायक:
    • प्रदीप बतरा (रूड़की) – 90%
    • अरविंद पांडेय (गदरपुर) – 87%
    • रवि बहादुर (ज्वालापुर) – 85%
  • कम खर्च करने वाले विधायक:
    • किशोर उपाध्याय (टिहरी) – 15%
    • डॉ. मोहन सिंह बिष्ट (लालकुआं) – 34%
    • खुशाल सिंह (लोहाघाट) – 34%

#VidhayakNidhi #UttarakhandDevelopment #VidhayakPerformance #SaurabhBahuguna #GaneshiJoshi #RekhaArya #UttarakhandNews #VidhayakFunds #PUSHKARSINGHDHAMI #BJP #UttarakhandPolitics #VidhayakActive

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here