देहरादून में मेट्रो का सपना जल्द होगा साकार, नियो मेट्रो के प्रस्ताव को कैबिनेट ने दी मंजूरी

niyo metro in dehradun

देहरादून में जहां बीते कुछ समय से मेट्रो की आस खत्म होती सी नजर आ रही थी तो वहीं धामी कैबिनेट की एक फैसले से अब एक उम्मीद दिखाई दे रही है। साल 2016 में उत्तराखंड की जनता ने मेट्रो चलने का सपना देखा था अब वो पूरा होता नजर आ रहा है।

कैबिनेट ने दी नियो मेट्रो के प्रस्ताव को मंजूरी

उत्तराखण्ड मेट्रो रेल और शहरी अवस्थापना एवं भवन निर्माण निगम की सम्पन्न आहूत 34वीं बोर्ड बैठक के एजेण्डा बिन्दु संख्या-34/3 में पारित प्रस्ताव के अनुक्रम में देहरादून शहर में प्रस्तावित मेट्रो नियो परियोजना के प्रस्ताव पर आवासन एवं शहरी विकास मामलों के मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिये गये परामर्श व सुझाव से मंत्रिमण्डल को अवगत करने और मार्गदर्शन प्राप्त किये जाने का प्रस्ताव प्रस्तावित किया गया है।

उत्तराखंड में मेट्रो का सपना जल्द होगा साकार

दूनवासियों का नियो मेट्रो को लेकर लंबे समय से इंतजार चला आ रहा है, जो कि अब भी बरकरार है। बीते कुछ सालों में मेट्रो चलना लोगों को सपना लगने लगा था। लेकिन अब ये सपना सच होता सा नजर आ रहा है। देहरादून में नियो मेट्रो के प्रस्ताव धामी कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। जिसके बाद ऐसी उम्मीद है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो सकता है।

नियो मेट्रो के दो प्रस्तावित कॉरिडोर

  1. आईएसबीटी से गांधी पार्क (लंबाई 8.5 किलोमीटर)
  2. एफआरआई से रायपुर (लंबाई 13.9किलोमीटर)
  3. कुल प्रस्तावित स्टेशन (लंबाई 25 किलोमीटर  –  कुल लंबाई (लंबाई – 22.42 किलोमीटर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here