नैनीताल – नैनीताल जिले के भीमताल सलडी के पास एक बस खाई में गिर गई है। हादसे में कई लोग घायल होने की सूचना है। घटनास्थल पर पुलिस और स्थानीय रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है।
इसके साथ ही नैनीताल से दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही राहत कार्य शुरू कर दिया गया है और घायलों को अस्पताल पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
#Nainital #Bhimeshal #BusAccident #RescueOperation #SDRF #FireDepartment #Injured #EmergencyResponse