ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों पर बंपर भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 2 जनवरी से…

देहरादून – उत्तराखंड के विभिन्न जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 2 जनवरी से शुरू होगी। महिला सशक्तिकरण और बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने इस संबंध में जानकारी दी और बताया कि इसके लिए शासनादेश पहले ही जारी किया जा चुका था।

आंगनबाड़ी और सहायिका के पदों पर निकली बंपर भर्ती

मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में मिनी आंगनबाड़ी केंद्रों का उन्नयन किया गया है, जिसके बाद यहां नए पदों का सृजन हुआ है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए नियमावली में बदलाव किया गया था। मंत्री ने यह भी बताया कि पिछली कैबिनेट में आंगनबाड़ी भर्ती नियमावली में संशोधन किया गया, जिससे इन पदों पर भर्ती का रास्ता साफ हुआ।

ऐसे करें आवेदन

आवेदन के लिए विभाग ने 18 दिसंबर और 23 दिसंबर को शासनादेश जारी कर दिए थे। इच्छुक उम्मीदवार 2 जनवरी सुबह 10 बजे से लेकर 31 जनवरी शाम 5 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन www.wecd.uk.gov.in पर किए जा सकते हैं।

सिर्फ महिलाएं कर सकती हैं आवेदन, ये हैं नियम

  • यह भर्ती केवल ग्रामीण क्षेत्रों के लिए है और इसके लिए गांव की स्थायी/मूल निवासी होना अनिवार्य है।
  • आरक्षणवार पदों की विस्तृत जानकारी संबंधित उपजिलाधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, खंड विकास अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालयों पर चस्पा की गई है।
  • आवेदनकर्ता एक ही पद के लिए आवेदन कर सकती हैं।
  • अधिक जानकारी के लिए नजदीकी बाल विकास परियोजना कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है।

#AnganwadiRecruitment #WomenEmpowerment #OnlineApplication #GraminRozgar #UttarakhandJobs #RuralDevelopment #Aanganwadi #SahayikaRecruitment #JobOpportunities

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here