18 फरवरी से शुरू होगा बजट सत्र , विधानसभा सचिवालय में तैयारियां शुरू…..

देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में आगामी बजट सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं। 18 फरवरी से शुरू होने जा रहे इस सत्र के लिए अब तक पक्ष और विपक्ष के 30 विधायकों ने 500 से अधिक सवाल विधानसभा सचिवालय में प्रस्तुत किए हैं, जो सत्र को और भी गरमाएंगे। इन सवालों का जवाब संबंधित विभागों द्वारा तैयार किया जा रहा है।

पेपरलेस सत्र की शुरुआत
इस बार की विशेष बात यह है कि देहरादून विधानसभा में पहली बार पेपरलेस सत्र की शुरुआत की जाएगी। विधानसभा सचिवालय ने इस पहल के लिए पूरी तैयारी कर ली है, जिससे सत्र की कार्यवाही डिजिटल रूप में सुचारु रूप से संचालित हो सके। हालांकि, शुरुआत में विधायकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए विधायी कार्यों और सूचनाओं के लिए पेपर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

उत्तराखंड में बजट सत्र कई सेक्टर्स के लिए रहेगा खास, जानिए कैसी होगी रूपरेखा

विधानसभा अध्यक्ष का बयान
विधानसभा अध्यक्ष, ऋतु खंडूड़ी भूषण ने बताया कि बजट सत्र के लिए अब तक 512 सवाल प्राप्त हो चुके हैं। उनका कहना था कि उनका प्रयास रहेगा कि इन सवालों का जवाब विधायकों को मिले और राज्य के विकास और जनहित मुद्दों पर चर्चा हो सके। साथ ही, उन्होंने कहा कि सदन की गरिमा बनाए रखने के लिए पक्ष और विपक्ष के सदस्यों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

सुरक्षा व्यवस्था पर विशेष ध्यान
विधानसभा अध्यक्ष ने यह भी बताया कि सत्र की शुरुआत से पहले 16 फरवरी को सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं को लेकर विभागीय अधिकारियों के साथ एक बैठक बुलाई गई है, ताकि सत्र के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें।

 

 

 

#UttarakhandAssembly #BudgetSession #PaperlessSession #LegislativeNews #UttarakhandPolitics #QuestionsInAssembly #Dehradun #UttarakhandUpdates #LegislativePreparations #AssemblySession #StatePolitics

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here