देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र अब देहरादून में आयोजित किया जाएगा। यह सत्र 18 से 24 फरवरी तक चलेगा। उत्तराखंड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से गैरसैंण विधानसभा में जारी तकनीकी कार्यों के चलते सत्र को देहरादून में आयोजित करने का अनुरोध किया था। वहीं, विपक्षी दलों ने इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया जताई है।
उत्तराखंड कांग्रेस के अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाया कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों से पहले गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था, लेकिन अब तीन साल से अधिक समय बीत जाने के बावजूद वहाँ कोई महत्वपूर्ण काम नहीं हुआ। माहरा ने कहा कि यह सरकार की जिम्मेदारी है कि वह गैरसैंण में कोई ठोस काम करे, लेकिन भाजपा ने हमेशा बहाने बनाकर गैरसैंण में सत्र नहीं करवाया।
माहरा ने यह भी आरोप लगाया कि 2022 से पहले जब गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया गया, तब कांग्रेस की सरकार ने वहां टेंट में विधानसभा सत्र आयोजित किया था। लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने सिर्फ रंगाई पुताई ही की है।
हालाँकि, साल 2023 में भाजपा सरकार ने गैरसैंण के भराड़ीसैंण विधानसभा में बजट सत्र आयोजित किया था, जहाँ वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने वित्तीय वर्ष 2023-24 का 77,404.08 करोड़ रुपए का बजट पेश किया था।
कांग्रेस की स्थिति स्पष्ट है कि गैरसैंण में ही विधानसभा सत्र आयोजित होना चाहिए, जैसा कि कांग्रेस ने पहले भी दिखाया था जब इंफ्रास्ट्रक्चर कम था, तब भी सत्र चलाया गया था।
#UttarakhandBudgetSession #Dehradun #NonSummerCapital #Gairsain #Congress #BJP #PoliticalDebate #Budget #AssemblySession #UttarakhandPolitics