देहरादून – उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र कल 18 फरवरी से शुरू होने जा रहा है, और इस बार का सत्र हंगामेदार रहने की संभावना जताई जा रही है। जहां सदन के भीतर कांग्रेस के विधायक सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने का काम करेंगे, वहीं बाहर सड़कों पर कांग्रेस संगठन समान नागरिक संहिता (यूसीसी) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगा। कांग्रेस ने 20 फरवरी को विधानसभा कूच का ऐलान किया है।
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने के बाद सरकार ने लिव इन रिलेशनशिप को कानूनी मान्यता देते हुए इसका पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाते हुए 20 फरवरी को विधानसभा कूच करने का निर्णय लिया है। महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी, महंगाई और महिला सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दों के बावजूद इस बार कांग्रेस यूसीसी का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतरने जा रही है।
ज्योति रौतेला ने कहा कि “प्रदेश में यूसीसी लागू कर दिया गया है और इसमें लिव इन रिलेशनशिप को लीगलाइज किया गया है। इसका विरोध किया जाना जरूरी है। उत्तराखंड को देवभूमि के नाम से जाना जाता है, यहां सर्व धर्म के लोग रहते हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने यूसीसी में लिव इन रिलेशनशिप के पंजीकरण की व्यवस्था की है, जो हमारी संस्कृति के खिलाफ है।”
उन्होंने चेतावनी दी कि 20 तारीख को विधानसभा घेराव के बाद कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को हर जिले और विधानसभा में उठाने का काम करेगी।
#UCCProtest #CongressAgainstUCC #UttarakhandBudgetSession #LiveInRelationship #DehradunNews #CongressProtest #DeviBhumiCulture #JyoitiRautela #UttarakhandPolitics #UttarakhandAssembly