कपकोट में दो किशोरियों से बर्बरता, महिला आयोग सख्त , पुलिस को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश….

बागेश्वर — बागेश्वर जनपद के कपकोट क्षेत्र में दो किशोरियों के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ता जा रहा है। वीडियो में चार युवक दो किशोरियों को बेरहमी से पीटते और अभद्र भाषा का प्रयोग करते नजर आ रहे हैं। इस मामले में उत्तराखंड महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कड़ा रुख अपनाया है।

महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने बागेश्वर के पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर से फोन पर वार्ता कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा, “यह अत्यंत गंभीर और चिंताजनक घटना है कि पहाड़ के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस प्रकार के मामले सामने आ रहे हैं। समाज में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं है।”

पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर ने आयोग को जानकारी दी कि पीड़ित किशोरियों के परिजनों की शिकायत पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

कपकोट: बंद कमरे में लड़कियों के साथ मारपीट/ मुर्गा बनाने का वीडियो वायरल  आरोपी पुलिस पर हमला कर फरार

पीड़ित किशोरियों की काउंसलिंग भी कराई जा चुकी है, ताकि मानसिक आघात को कम किया जा सके। महिला आयोग अध्यक्ष ने यह भी निर्देशित किया है कि सोशल मीडिया से यह निर्मम वीडियो तुरंत हटाया जाए, ताकि किशोरियों को भविष्य में पहचान से जुड़ी परेशानियों का सामना न करना पड़े।

अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने कहा कि आरोपियों ने न केवल जघन्य अपराध को अंजाम दिया है, बल्कि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा कर समाज में आपराधिक मानसिकता को बढ़ावा देने का भी काम किया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया और भरोसा जताया कि न्याय की प्रक्रिया में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here