बिल लाओ-इनाम पाओ’ योजना समाप्त हुए एक साल पूरा, 87 हजार उपभोक्ताओं का मेगा ड्रा़ इंतजार…

देहरादून – बिल लाओ-इनाम पाओ योजना में 87 हजार उपभोक्ताओं को मेगा ड्रा़ का इंतजार है। यह योजना एक साल पहले शुरू हुई थी, लेकिन राज्य कर विभाग अभी तक मेगा ड्रा़ में दिए जाने वाले पुरस्कारों की खरीद प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाया है। योजना की समाप्ति में महज कुछ महीनों का समय बचा है, लेकिन पुरस्कार खरीदने के लिए अब तक टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है।

प्रदेश सरकार ने सितंबर 2022 में जीएसटी बिल के लिए उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने हेतु “बिल लाओ-इनाम पाओ” योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को जीएसटी बिल अपलोड करने के बदले हर महीने लकी ड्रा में स्मार्टफोन, स्मार्ट वॉच और एयर बड्स दिए गए थे। इसके साथ ही, योजना की अवधि को उपभोक्ताओं के रुझान को देखते हुए बढ़ाया गया। योजना 31 मार्च 2024 को समाप्त हो गयी।

अब मेगा ड्रा़ की तैयारी की जा रही है, जिसमें 87,000 उपभोक्ताओं ने कुल 6,39,057 बिल अपलोड किए हैं, जिनका कुल मूल्य 269.50 करोड़ रुपये है। अपर आयुक्त राज्य कर, अनिल सिंह के अनुसार, मेगा ड्रा़ के पुरस्कारों की खरीद प्रक्रिया चल रही है, और इसके लिए टेंडर निकाले गए थे, लेकिन कार, मोटरसाइकिल और स्कूटी खरीदने के लिए कोई आवेदन नहीं आया। अब तीसरी बार टेंडर निकाले जाने की योजना है, और आवेदन प्राप्त होते ही प्रक्रिया को जल्द पूरा करने की कोशिश की जाएगी।

#DehradunNews #GSTBillRewards #BilLaoInamPao #MegaDraw #TaxIncentive #GSTScheme #ConsumerEngagement #Uttarakhand #GovernmentInitiatives

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here