पौड़ी – पौड़ी के नौगांव क्षेत्र में विजिलेंस की टीम ने एक प्रमुख कार्रवाई करते हुए अगरोड़ा के राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि को शिकायतकर्ता से 15,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब शिकायतकर्ता, जो अपने पिता के नाम दर्ज भूमि के सीमांकन और आख्या बनाने के लिए राजस्व निरीक्षक से मिला था, को रिश्वत की मांग का सामना करना पड़ा।
शिकायतकर्ता ने बताया कि जब उन्होंने राजस्व निरीक्षक से मदद मांगी, तो कैलाश रवि ने कार्य को पूरा करने के लिए 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग की। निराश होकर शिकायतकर्ता ने विजिलेंस में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए निरीक्षक को गिरफ्तार किया।
इस गिरफ्तारी के साथ ही विजिलेंस टीम ने अभियुक्त के घर पर भी छापा मारा, जहां उनके चल और अचल संपत्ति की जांच की गई। डीएम पौड़ी ने इस घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि विजिलेंस की जांच के बाद राजस्व निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी।
#Bribery #exposed #land #demarcation #Vigilance #caught #revenue #inspector #taking #bribe #15thousand