त्यौहारी सीजन में एक्टिव मोड में दून पुलिस, SSP ने खुद संभाली कमान

dehradun police

जैसे-जैसे त्योहारों की रौनक बढ़ रही है वैसे-वैसे देहरादून की बाजारों में भीड़ और ट्रैफिक का दबाव भी साफ नजर आने लगा है। इसे देखते हुए देहरादून पुलिस ने कमान संभाल ली है। एसएसपी अजय सिंह ने शुक्रवार को घंटाघर, पल्टन बाजार और लक्खीबाग जैसे मुख्य बाजार क्षेत्रों का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

त्यौहारी सीजन में एक्टिव मोड में दून पुलिस

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि त्योहारी सीजन में आम जनता को ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था से राहत देने के लिए विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। इसके तहत पल्टन बाजार क्षेत्र को ‘जीरो जोन’ घोषित किया गया है। जहां अब सिर्फ पैदल चलने की अनुमति होगी। वहीं शहर में कुल 14 पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं ताकि वाहन निर्धारित स्थानों पर ही पार्क हों और सड़कों पर जाम की स्थिति न बने।

ट्रैफिक अपडेट्स लगातार किए जा रहे जारी

त्योहारों में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पटाखा विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे केवल प्रशासन द्वारा निर्धारित स्थानों पर ही बिक्री करें। शहर में सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए सीसीटीवी कैमरे, ट्रैफिक क्रेन और मोबाइल टीमें तैनात की गई हैं। इसके साथ ही पुलिस की ओर से एफएम रेडियो, सोशल मीडिया और अखबारों के माध्यम से लगातार ट्रैफिक अपडेट्स जारी किए जा रहे हैं ताकि लोग जाम से बच सकें और वैकल्पिक मार्गों की जानकारी समय रहते पा सकें।

एसएसपी ने लोगों से की ये अपील

एसएसपी ने देहरादूनवासियों से अपील की है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और जहां संभव हो सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करें ताकि सभी लोग त्योहारों की खुशियों का आनंद बिना किसी असुविधा के ले सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here