सीबीआई ने मंगलवार को चेन्नई में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के घर पर छापेमारी की, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 1000 करोड़ की बेनामी लैंड डील मामले में यह छापेमारी की गई है
सीबीआई ने कुल 16 जगहों पर छापा मारा है। केंद्रीय जांच एजेंसी-सीबीआई ने पी चिदंबरम के चेन्नई स्थित निवास और कार्ति चिदंबरम के कराईकुडी के घर में छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक कागजात सीज करने की प्रक्रिया जारी है. कंप्यूटर के हार्डडिस्क को भी जब्त किया गया है.
दरअसल पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम पर एक प्राईवेट कंपनी को फेवर करने का आरोप है. कार्ति चिदंबरम पर आरोप है कि उन्होंने कंपनी को फेवर करने के लिए तथाकथित तौर पर रिश्वत ली है.
छापे के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में चिंदंबरम ने कहा है कि मोदी सरकार उनकी आवाज को दबाना चाहती है।