Breaking news: आप के पूर्व अध्यक्ष एस एस कलेर के बेटे का होटल में मिला शव….

आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर के बेटे का शव जाखन स्थित एक होटल में मिला है। पुलिस मौत के कारणों का पता लगा रही है। होटल के जिस कमरे में शव मिला, वह अंदर से बंद था। राजपुर रोड पुलिस के अनुसार, 24 वर्षीय सिकंदर कलेर ने बुधवार शाम को होटल में कमरा बुक किया था। वह अकेले की कमरे में रुके थे। शाम को कुछ वक्त के लिए बाहर भी गए थे। बाद में कमरे में लौट गए। कमरा अंदर से बंद था। फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। शव पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उधर सूचना पर बड़ी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता होटल पहुंचे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here