उत्तराखंड के लिए बीजेपी ने अभी तक कोई सीएम पद के लिए नाम का ऐलान न किया हो पर शपथ समारोह के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
खबरों के मुताबिक आगामी 18 मार्च को देहरादून के परेड मैदान मुख्यमंत्री का शपथ समारोह होना तय किया गया है। बताया जा रहा है। की मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में बीजेपी के दिग्गज नेता शामिल होंगे। खबर तो यें भी है। कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते है। भाजपा के राष्टीय अध्यक्ष अमित शाह के भी आने की जानकारी है। इनके अलावा कई कैबीनेट मंत्री भी उत्तराखंड मुख्यमंत्री के शपथ समारोह में शिरकत करेंगे।
बता दें अभी तक बीजेपी ने किसी भी नेता का नाम सीएम पद के लिए नही सुझाया है। हलाकिं बताया गया हैं कि प्रधानमंत्री के पास कुछ नेताओं के नाम की लिस्ट भेज दी गई है। अब प्रधानमंत्री अन्य वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ मिलकर सीएम के नाम पर मुहर लगाऐगें।