यूूपी के सीएम बनते ही योगी आदित्यनाथ ने कमर कस ली है। पर मंत्रियों के विभाग बंटवारें को लेकर योगी कुछ असंमजस में दिख है। इसलिए योगी आज दिल्ली दौरे पर है।

दिल्ली पहुंचने के बाद योगी ने पीएम मोदी से मुलाकात की. इससे पहले योगी वित्त मंत्री अरुण जेटली से मिले. योगी ने वित्त मंत्री से यूपी में किसानों के लिए कर्ज माफी के मुद्दे पर बात की. योगी आज पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के साथ भी मीटिंग करेंगे. बताया जा रहा है कि अमित शाह से मीटिंग के बाद ही मंत्रियों के विभागों का ऐलान किया जाएगा.

बताया जा रहा हैं गृह मंत्रायल को लेकर फैसला लेने में देरी ले रही है। वहीं खबर यें भी है कि योगी गृह मंत्रालय का भार खुद अपने पास रखना चाहतें है। वहीं,डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य गृह मंत्रालय अपने पास रखना चाहते हैं.

दिल्ली में होगी मंत्रालयों पर बैठक
दोपहर 1:30 बजे योगी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मिलेंगे. राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद योगी दोपहर 2:55 पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मिलेंगे. पीएम मोदी और शाह से मुलाकात में यूपी कैबिनेट में मंत्रालयों के बंटवारे को लेकर चर्चा होगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here