देहरादून : उत्तराखंड के श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर है। आगामी चारधाम यात्रा के तहत बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में विशेष पूजा और आरती के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा आज से शुरू हो गई है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने जानकारी दी कि बुकिंग आधिकारिक पोर्टल badrinath-kedarnath.gov.in पर उपलब्ध है।
श्रद्धालु बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में होने वाली सुबह और शाम की आरती, विशेष पूजा, महाभिषेक, रुद्राभिषेक और लंबी अवधि की पूजा के लिए 30 जून 2025 तक की बुकिंग कर सकते हैं। पोर्टल खुलते ही श्रद्धालुओं में भारी उत्साह देखने को मिला है। अभी तक कुल 93 पूजा बुकिंग हो चुकी हैं।
- बदरीनाथ धाम के लिए 32 महाभिषेक और अभिषेक पूजा बुक हो चुकी हैं।
- केदारनाथ धाम में अब तक 61 षोडशोपचार पूजा की बुकिंग हो चुकी है।
खास बात यह है कि बीकेटीसी ने इस वर्ष भी पूजा बुकिंग शुल्क में कोई वृद्धि नहीं की है। शुल्क की जानकारी इस प्रकार है:
- सुबह और शाम की आरती: ₹200 से ₹500 प्रति व्यक्ति
- वेद पाठ / गीता पाठ: ₹2500
- महाभिषेक पूजा: ₹4700
- रुद्राभिषेक पूजा: ₹7200
- षोडशोपचार पूजा: ₹5500
- अष्टोपचार पूजा: ₹950
- पूरे दिन की विशेष पूजा: ₹28,600
श्रद्धालु अब घर बैठे ही ऑनलाइन माध्यम से बुकिंग कर पुण्य लाभ कमा सकते हैं। इस सुविधा से न केवल श्रद्धालुओं को सहूलियत मिलेगी, बल्कि मंदिरों में भीड़ का बेहतर प्रबंधन भी संभव होगा।
महत्वपूर्ण लिंक:
➡️ badrinath-kedarnath.gov.in पर जाकर करें अपनी पूजा बुकिंग।
चारधाम यात्रा के दौरान यदि आप भी विशेष पूजा और आरती का लाभ उठाना चाहते हैं तो समय रहते अपनी बुकिंग सुनिश्चित कर लें!