उत्तराखंड में इस बार हाड़ कंपाने वाली ठंड का पूर्वानुमान, खूब सताएगी कड़ाके की ठंड

UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखंड में आमतौर पर पहाड़ी राज्य होने के कारण उत्तराखंड में सर्दियों में ठंड होती ही है। लेकिन इस बार कड़ाके की ठंड का पूर्वानुमान लगाया गया है। जिसके चलते प्रदेश में ठंड से निपटने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

उत्तराखंड में इस बार हाड़ कंपाने वाली ठंड का पूर्वानुमान

उत्तराखंड में भारी शीत ऋतु के अनुमान के चलते आपदा प्रबंधन विभाग भी तैयारियों में जुट गया है।  आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि ठंड से निपटने के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। बता दें कि इस बार मानसून ने उत्तराखंड में हाहाकार मचाया था।

जिसके बाद अब ज्यादा ठंड और ज्यादा बर्फबारी का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसे देखते हुए  आपदा प्रबंधन सचिव ने सभी जिलों को तैयारियां पूरी रखने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही शीतकालीन यात्रा को लेकर सचिव ने जनपदों को दिशा निर्देश जारी किए हैं

कोल्ड वेव एक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश

आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों को जल्द से जल्द कोल्ड वेव एक्शन प्लान तैयार कर उसे यूएसडीएमए के साथ साझा करने के निर्देश दिए हैं। आपदा प्रबंधन सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलों को शीतलहर से निपटने के लिए धनराशि मुहैया कराई है। इसके साथ ही सीएम ने ये भी कहा है कि अगर किसी जनपद को और आवश्यकता है, तो उन्हें धनराशि तुरंत दी जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here