उत्तराखंड में सुबह और शाम को हाड़ कंपाने वाली ठंड, पहाड़ी जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना…

देहरादून – उत्तराखंड के मौसम में इन दिनों ठंड का असर देखा जा रहा है। सुबह और शाम को हाड़ कंपाने वाली ठंड हो रही है, वहीं दिन के समय हल्की धूप राहत भी दे रही है। हालांकि, प्रदेश के अधिकांश इलाकों में फिलहाल धूप खिली हुई है, लेकिन दोपहर बाद पर्वतीय जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है। इसके अलावा, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मौसम में हो रहे बदलाव के कारण मैदान और पहाड़ों के बीच तापमान में अंतर देखा जा रहा है। सोमवार को मैदानी इलाकों में हल्की धुंध छाई रही, जबकि पर्वतीय इलाकों में धूप खिलने से ठंड का असर कुछ कम हुआ।

तापमान की बात करें तो देहरादून का अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 24.2 डिग्री सेल्सियस और रात का न्यूनतम तापमान चार डिग्री बढ़कर 10.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, मंगलवार को सुबह के समय देहरादून में हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री के आसपास रहने के आसार हैं। मौसम में बदलाव से तापमान में कुछ गिरावट भी हो सकती है।

#UttarakhandWeather #WeatherUpdate #ColdWeather #WinterChill #DehradunWeather #MountainWeather #RainForecast #SnowfallInHills #FogInPlains #WinterForecast #WeatherAlert #HimachalWeather #TemperatureDrop #WeatherChange #HillStations

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here