भारतीय एयरलाइंस को बम की धमकियों का सिलसिला जारी, बीते एक हफ्ते में 35 से अधिक हो चुकी धमकियां

0
11

नई दिल्ली – भारतीय एयरलाइंस को बम की धमकी मिलने की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते 24 घंटे में तीन विमानों को धमकी मिली है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में दहशत का माहौल बना हुआ है। इस सप्ताह अब तक विमानों को मिलने वाली बम की धमकियों की संख्या 35 से अधिक हो चुकी है।

हालांकि, राहत की बात यह है कि सभी धमकी कॉल्स फर्जी निकली हैं। ताजा मामला विस्तारा एयरलाइंस की दिल्ली से लंदन जाने वाली फ्लाइट से जुड़ा है, जिसे धमकी मिलने के बाद जर्मनी के फ्रैंकफर्ट की ओर मोड़ना पड़ा।

हाल की धमकियों का ब्योरा

विस्तारा एयरलाइंस: दिल्ली-लंदन फ्लाइट को बम की धमकी मिली, जिसके कारण उसे अपने रूट को बदलना पड़ा।
एयर इंडिया: जयपुर-दुबई के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस को भी इसी तरह की धमकी का सामना करना पड़ा। यह भी जांच में फर्जी निकली।
अकासा एयर: बंगलूरू-मुंबई की फ्लाइट को भी उड़ान भरने से पहले ऐसी धमकी मिली, जिससे उड़ान में देरी हुई।

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की कार्रवाई

इस सप्ताह हुई 35 धमकियों के मद्देनजर, नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने सख्त नियम लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। डीजीसीए ने सुझाव दिया है कि फर्जी कॉल करने वाले दोषियों को नो फ्लाई लिस्ट में डाला जाए और फर्जी धमकी से हुए नुकसान की भरपाई दोषियों से की जाए।

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने कहा कि प्रारंभिक जांच में इन धमकियों के पीछे किसी बड़ी साजिश की आशंका नहीं है, और ज्यादातर कॉल ‘नाबालिगों और शरारती लोगों’ द्वारा की गई थीं।

मुंबई पुलिस की कार्रवाई

मुंबई पुलिस ने एक एयरलाइन को धमकी देने के मामले में 17 वर्षीय संदिग्ध को हिरासत में लिया है। युवक पर आरोप है कि उसने तीन उड़ानों को बम की धमकी दी थी, जिसमें अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी शामिल थी। अधिकारियों के अनुसार, किशोर ने अपने एक दोस्त को फंसाने के लिए यह धमकी दी, जिसके साथ उसका पैसों को लेकर विवाद था।

#IndianAirlines #BombThreats #VistaraAirlines #AirIndia #AkasaAir #FlightSafety #Fake #BombThreats #CivilAviationMinistry #DGCA #Security #Passenger #Safety #Flight #Delays #Threat #Investigation #CriminalCharges #YouthArrested

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here