हरिद्वार – बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने आज हरिद्वार के वीआईपी घाट पर अपने दिवंगत पिता की अस्थियां विसर्जित की। इस अवसर पर उनके साथ परिजन भी मौजूद थे। राजपाल यादव ने विधि-विधान से पिता की अस्थि विसर्जन कर उनके मोक्ष की कामना की।
राजपाल यादव के पिता नौरंग लाल यादव का निधन 80 वर्ष की आयु में दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में हुआ था। इस धार्मिक कर्मकांड को तीर्थ पुरोहित शैलेश मोहन ने संपन्न कराया। राजपाल यादव के इस भावुक पल में उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस अवसर पर शांति और मोक्ष की कामना की।
#RajpalYadav #Haridwar #AsthiVisarjan #FathersLastRites #Bollywood #Moksha #RIP #Family #TirthPurohit #HaridwarVIPGhat #NaurangLalYadav #ActorTribute