

हरिद्वार में सुल्तानपुर क्षेत्र में ईंटभट्टे के पास एक युवक का शव तालाब किनारे मिलने से सनसनी मच गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की पहचान चार दिन से लापता युवक के रूप में हुई है।
तालाब से युवक का शव मिलने से सनसनी
कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर क्षेत्र में ईट भट्टा के पास बने तालाब में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने शव दिखाई देने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला। प्रारंभिक पूछताछ में शव की पहचान नहीं हो पाई। लेकिन बाद में मृतक की पहचान चार दिन से लापता युवक के रूप में हुई।
चार दिन से लापता था युवक
मृतक की पहचान महतोली गांव निवासी नितिन पुत्र जाती राम के रूप में हुई। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक 4 दिन से घर से लापता था। पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए रुड़की भेज दिया है। युवक की मौत कैसे हुई पुलिस इसकी जांच में जुट गई है।



