ज्योतिर्मठ-मलारी हाइवे पर गाड़ी ब्रिज के नीचे मिले दो नेपाली युवकों के शव, तीसरे की तलाश जारी…

0
5

चमोली – ज्योतिर्मठ-मलारी हाईवे पर एक दुखद घटना सामने आई, जहां एक गाड़ी ब्रिज के नीचे दो शव मिले हैं। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकाला। शवों की पहचान सुभाष पांडे (24) पुत्र तारावती पांडे, निवासी बबई हाथीखाल, जिला सुरखेत, नेपाल और चित्र बहादुर (23) पुत्र कविराम बहादुर, निवासी उपरोक्त के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना रात के समय हुई, जब नेपाली मूल के 18 लोग मजदूरी करने के लिए आए थे। इनमें से 4 लोग बहुत ज्यादा नशा किए हुए थे। इन चार में से दो लोग मृत पाए गए, जबकि तीसरा व्यक्ति हरि पुत्र राम प्रसाद, निवासी उपरोक्त, गायब है। उसके कपड़े नदी किनारे मिले हैं, और आशंका है कि वह नदी में बह गया हो। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

चौथे व्यक्ति, नोक बहादुर (22), पुत्र बालबहादुर, ने बताया कि उन चारों ने नशे की गोलियां खाई थीं। जब वे यहां पहुंचे, तो वह सो गए और बाकी तीन लोग आग सेक रहे थे। इसके बाद से वह कुछ नहीं जानते। नोक ने यह भी कहा कि ऐसा लगता है कि नशे की हालत में ये तीन लोग नदी में गए और नदी में गिरकर बह गए, जिससे उनकी मौत हो गई। तीसरे व्यक्ति की लाश की तलाश जारी है।

#JyoitmethMalariHighway #NepaliLabourers #SubhashPande #ChitraBahadur #MysteriousDeaths #RiverAccident #PoliceInvestigation #MissingPerson #WinterDeaths

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here