नाले में मिली खून से लथपथ लाश, गावं में मचा हडकंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस।

हरिद्वार/रूडकी – मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गाँव मोहम्मदपुर जट्ट के एक नाले में खून से लथपथ लाश मिलने से पूरे गाँव मे सनसनी फैल गई। सूचना पाकर एसपी देहात रुड़की सीओ से लेकर कप्तान तक मौके पर पहुँच गए और मामले की गंभीरता से जाँच में जुट गए।

इस दौरान पुलिस कप्तान परमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि आज सुबह पुलिस को गाँव मे नाले में शव पड़े होने की सूचना मिली जिसके बाद तत्काल पुलिस फोर्स मौके पर पहुँची साथ ही फॉरेन्सिक टीम ने भी मौके का जायज़ा लेते हुए ज़रूरी कार्यवाही की है। उन्होंने यह भी बताया कि 54 वर्षीय व्यक्ति की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है। जिसके बाद व्यक्ति के शव को नाले में डाल दिया गया। वही पुलिस गहनता से पूरे मामले की जाँच कर रही है और विभिन्न धाराओं में अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here