हरिद्वार – हरिद्वार के पथरी थाना क्षेत्र में हुई हत्या की वारदात का 24 घंटे में ही पुलिस ने करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया की पथरी पुलिस को सूचना मिली की ग्राम फेरूपुर में गन्ने के खेत में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम के लिए जिला अस्पताल भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर घटना के खुलासे के लिए गठित टीमों ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए ।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया की पकड़े गए अभियुक्त से की गई पूछताछ में जानकारी मिली कि नशे के आदी अभियुक्त को मृतक शाम के समय नशे की हालत में मिला था जहां दोनों की पहले आपस में बातचीत हुई और फिर दोनों ने साथ में नशा किया। नशा करने के पश्चात मृतक द्वारा गाली-गलौच किए जाने पर दोनों के बीच मारपीट व धक्का-मुक्की हुई। जिसके बाद अभियुक्त ने खेत से गन्ना तोडकर मृतक पर कई वार किये जिस कारण महेंद्र की मौत हो गई। गठित टीम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 24 घंटो में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया ।