केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जोरदार चुनावी रणनीति, प्रवासी वोटरों पर ध्यान केंद्रित।

0
31

देहरादून: केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है। पार्टी ने जहां 40 स्टार प्रचारकों की फौज मैदान में उतारी है, वहीं अब भाजपा प्रवासी केदारनाथ वासियों को भी उपचुनाव में मतदान करने के लिए प्रेरित कर रही है। इस सिलसिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने हाल ही में लुधियाना में प्रवासी केदारनाथ वासियों से मुलाकात की और उन्हें आगामी उपचुनाव में वोट डालने के लिए प्रेरित किया।

भाजपा का रणनीतिक फोकस: प्रवासी वोटरों पर ध्यान

महेंद्र भट्ट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि केदारनाथ त्रासदी के बाद बड़ी संख्या में घाटी के लोग पलायन कर अन्य राज्यों में बस गए हैं। ऐसे में, पार्टी ने एक विशेष रणनीति के तहत इन प्रवासी वोटरों से संपर्क कर उन्हें वापस अपने निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव में मतदान के लिए प्रेरित करने का काम शुरू किया है।

उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी का उद्देश्य है कि जिन प्रवासी वोटरों का मतदान प्रतिशत कम हो गया है, उन्हें चुनाव में भागीदारी के लिए उत्साहित किया जाए ताकि केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत सुनिश्चित हो सके। भाजपा के अनुसार, यह अभियान पार्टी के समर्पण और जीत की दिशा में एक अहम कदम है।

Kedarnath, ByElection, BJP, Congress, Campaign, Mahendra Bhatt, Migrant, Voters, Election, Strategy, Voter, Mobilization, Voting, Appeal, Star Campaigners

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here